कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- नीतियों का विरोधी हूं, पीएम मोदी आज भी दोस्त हैं
बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार शाम को महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित शनिधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी पत्नी भी थीं. यहां मंदिर में दर्शन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनका किसी से कोई विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी उनके अच्छे दोस्त हैं.
अभिनेता से नेता बने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह अपने मन में द्वेष नहीं पालते हैं और उनका विरोध नीतियों से है. वह किसी से व्यक्तिगत बैर नहीं रखते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें राजनीति नहीं समाज के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित उनके लिए प्रमुख है और वह सच बोलने से घबराने वाले इंसान नहीं हैं.