Sub net mask क्या है और कैसे काम करता है।what is sub net mask and how it work in Hindi

Sub net mask क्या है और कैसे काम करता है।what is sub net mask and how it work in Hindi


दोस्तो अपनी पिछली पोस्ट में मैंने आपको आईपी एड्रेस क्या है और कितने तरह के होते हैं और IPV4 के कितने क्लास होते ये सब बताया था और ये भी बताया था कि हर क्लास का सबनेट मास्क क्या होता है ।

दोस्तो इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा  कि sub net mask कैसे काम करता है और हमें किसी भी नेटवर्क में subnetting की जरूरत क्यों पड़ती है .
बहुत से ऑर्गनाइजेशन में कुछ सेंसिटिव इंफॉर्मेशन वाले होस्ट को लोकल नेटवर्क में अलग subnet mask के साथ रखते हैं ताकि और कंप्यूटर उस कंप्यूटर को एक्सेस नहीं कर पाए और सिक्योरटी बनी रहे.
आईपी एड्रेस की जैसे ही subnet mask के दो पार्ट होते हैं. दाएं भाग की तरफ 1's और बाएं भाग के तरफ़ 0's होता है.

subnet mask kya hai
subnet mask kya hai

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post