What is cryptography and it's type in Hindi

What is cryptography and it's type in Hindi


What is Cryptography and it's type in Hindi

 दोस्तों आज हम आपको Cryptography और उसके प्रकार के बारे मे बताएँगे (What is Cryptography and it's type)

What is cryptography in Hindi
Cryptography



Second world War में सेना के उच्च स्तरीय जनरल स्टाफ के संदेशों को encrypt करने के लिए या उन्हें गुप्त भाषा में लिखने के लिए प्रयोग की गई. 



 क्रिप्टोग्राफ़ी या क्रिप्टोलोजी यानि कूट-लेखन यूनानी शब्द  क्रिपटोस और  ग्राफ़ो या लोजिया  से लिया गया है. इनके अर्थ हैं क्रमशः छुपा हुआ रहस्य और मैं लिखता हूँ. यह किसी छुपी हुई जानकारी  का अध्ययन करने की प्रक्रिया है. आधुनिक समय में, क्रिप्टोग्राफ़ी या कूट-लेखन को math और computer science दोनों की एक शाखा माना जाता है और इंफॉर्मेशन थिअरी,कंप्यूटर सिक्योरटी और इंजीनियरिंग से काफ़ी ज्यादा जुड़ा हुआ है. तकनीकी रूप से उन्नत समाज में cryptology के application कई रूपों में मौजूद हैं. उदाहरण के लिये - ATM CARD, Computer password और इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स - ये सभी cryptology पर निर्भर करते हैं. 


क्रिप्टोग्राफ़ी में हम अपने Data या Information को सुरक्षित रखने के लिए उसे unreadable secret codes में बदल देते हैं जिन्हे cipher text कहा जाता है, इसे read करने के लिए एक Secret Key होती है जिसे सिर्फ वही व्यक्ति Decrypt करके read कर सकता है जिसके पास वह Secret key होगी. दोस्तो cryptography में दो प्रोसेस होती है. 

1.Encryption
2.Decryption 

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post