'द कपिल शर्मा शो' पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सलमान खान लगा सकते हैं कपिल की क्लास
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इस साल की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की थी। साल के शुरु होते ही कॉमेडियन के सितारे बुलंदियों पर थे। वजह था सलमान खान के प्रोडेक्शन के साथ के बाद उनके 'द कपिल शर्मा शो'(The Kapil SharmaShow) का टीआरपी लिस्ट में टॉप पर काबिज होना। दर्शकों को कपिल की वापसी काफी पंसद आ रही थी। शो में आ रहे एक के बाद एक मेहमानों ने कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया। लेकिन पुलवामा अटैक के बाद सिद्धू के दिए बयान से काफी हंगामा खड़ा हो गया और सिद्धू को शो से जाना पड़ा। तभी से मानों शो के दिन खराब चल रहे हैं।
