EPFO ने किया दावाः 17 महीने में 76.48 लाख नए लोगों को मिली नौकरी
EPFO ने किया दावाः 17 महीने में 76.48 लाख नए लोगों को मिली नौकरी
संगठित क्षेत्र में शुद्ध रूप से जनवरी महीने में कुल 8.96 लाख लोगों को रोजगार मिला. यह 17 महीने का उच्च स्तर है. ईपीएफओ के कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या और उन्हें दिये जाने वाले वेतन (पेरोल) के आंकड़े से यह पता चला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अप्रैल, 2018 से ‘पेरोल’ आंकड़े जारी कर रहा है. इसमें सितंबर 2017 के आंकड़े को लिया गया था.
जनवरी महीने में जो नये रोजगार सृजित हुए वह एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 131 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल जनवरी में ईपीएफओ अंशधारकों की संख्या 3.87 लाख बढ़ी थी. सितंबर, 2017 में शुद्ध रूप से 2,75,609 रोजगार सृजित हुए थे.
