Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poems in Hindi: True News India.

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poems in Hindi: True News India.

Atal-Bihari-Vajpayee-Death-Anniversary-images-अटल-बिहारी-वाजपेयी-Quote-Poems-Hindi True News India.
Atal-Bihari-Vajpayee-Death-Anniversary-images-अटल-बिहारी-वाजपेयी-Quote-Poems-Hindi True News India.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टीके दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आजपहली पुण्यतिथि है. आज देश के कई बड़े नेता आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नई दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे. अटल बिहारी वाजपेयी जी का बीमारी के चलते 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया था.

आज दिल्ली स्थित सदैव अटल पर अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि [Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary] के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका समेत परिवार के भी कई अन्य सदस्य भी वहां पर पहुंचे हैं.

Atal Bihari Vajpayee जी थे कविताओं और भाषणों के शौक़ीन। 



आप को बता दें की पूर्व प्रधानमंत्री जी का विसर्जन रिद्वार में गंगा नदी में हुआ था. atal bihari vajpayee अपनी कविताओं और भाषणों के जाने जाते थ, तथा अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के संस्थापकों में से एक थे.

*

إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم